14 सितंबर 2024 :जालंधर अमृतसर हाईवे पर सरब मल्टीप्लैक्स नजदीक शराबी को शव समझ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को उसके सांस चलने का शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने पानी का छिड़काव किया तो वह व्यक्ति उठ खड़ा हुआ।
थाना आठ के प्रभारी गुरमुख सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि सरब मल्टीप्लैक्स के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को उसमें हिलजुल होती दिखाई दी। जैसे ही पुलिस टीम ने उस व्यक्ति के चहरे पर पानी से छिड़काव किया तो वह उठ खड़ा हुआ। पता लगा कि ज्यादा शराब पीने से वह बेहोश हो गया था। पुलिस ने उसे पानी पिलाया और घर छोड़ आने की बात कही तो वह कुछ ही समय बाद वहां से खिसक गया।
