8 दिसंबर 2024 – पंजाब के 20 गांवों में 15 दिसंबर को पुनः पंचायत चुनाव होंगे, जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन गांवों में अक्टूबर में हुए पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव रद्द कर दिए गए थे। अब चुनाव आयोग ने इन गांवों में दोबारा चुनाव कराने का फैसला लिया है। इसके अलावा, राज्य चुनाव आयोग द्वारा आज पंजाब के नगर निगम और नगर परिषद चुनावों का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। इन चुनावों के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और मतदान प्रक्रिया 15 दिसंबर को संपन्न होगी।
