• Fri. Dec 5th, 2025

4 जिलों के पंच-सरपंच जीत के बाद भी नहीं ले पाएंगे शपथ, जानें कारण

पंजाब डेस्क : पंजाब में हुए पंचायती चुनावो में जीतने के बावजूद 4 जिलों के पंच-सरपंच लुधियाना के धनानसू में होने जा रहे संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे जिसकी मुख्य वजह 4 जिलों में लागू चुनाव आचार संहिता है। उधर शपथ समारोह में भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने अंतिम समय में केवल सरपंचों को ही शपथ समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने का फैसला किया है।

मिली जानकारी अनुसार पंजाब सरकार 8 नवंबर को लुधियाना के धनानसू स्थित साइकिल वैली में विशाल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करने जा रही है जिसमें पंजाब में पंचायती चुनावों दौरान जीतने वाले पंचों-सरपंचों को संयुक्त रूप से शपथ दिलवाई जाएगी लेकिन इस समारोह में जीतने के बावजूद 4 जिलों बठिंडा (गिद्दड़बाहा), होशियारपुर (चब्बेवाल), गुरदासपुर (डेरा बाबा नानक) संगरूर (बरनाला) में होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों के चलते लागू चुनाव आचार संहिता के चलते संबंधित पंचायतों में विजयी उम्मीदवार शपथ समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

उधर शुक्रवार को शपथ समारोह का जायजा लेने पहुंचे डी.सी. जतिंदर जोरवाल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा की गई मंत्रणा के बाद इस समारोह में होने वाली भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए केवल सरपंचों को ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल करने की सलाह दी गई है।

सूत्रों की मानें तो राज्यभर से पंचो-सरपंचों को लाने के लिए 2300 बसों का इंतजाम किया गया था जिन्हें अब घटाकर 1800 कर दिया गया है। अचानक हुए इस बदलाव के बाद न सिर्फ राज्यभर के पंचों में निराशा पाई जा रही है बल्कि जीतने के बावजूद शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने से वंचित रहने वाले 4 जिलों की पंचायतों से संबंधित उम्मीदवार भी उदास नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *