30 मई पंजाब:कबड्डी जगत से एक मनहूस खबर सामने आई है. आज एक नामी खिलाड़ी के निधन से कबड्डी जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है। मशहूर कबड्डी स्टॉपर ‘पम्मा सोहने वाला’ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सड़क दुर्घटना में एक कबड्डी खिलाड़ी की मौत की खबर मिली है.
मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात मोहाली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें खिलाड़ी की जान चली गई. बताया जा रहा है कि खिलाड़ी को जून माह में कनाडा में होने वाले कबड्डी कप में हिस्सा लेना था. मशहूर खिलाड़ी के निधन से कबड्डी जगत में शोक की लहर फैल गई है.
