• Fri. Dec 5th, 2025

1 दिसंबर तक अफसरों के लिए आदेश, सख्ती कार्रवाई की चेतावनी

New orders will be applicable in the city by November 30, note

26 अक्टूबर 2024 : नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने आदेश जारी किए हैं कि शहर की टूटी सड़कों की तुरंत मुरम्मत की जाए और 31 दिसंबर तक सभी सड़कों पर पैचवर्क इत्यादि लगाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। इसके लिए निगम के विभिन्न स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

आदेशों में कहा गया है कि समय सीमा खत्म होते ही अधिकारियों की ओर से सर्टीफिकेट दिया जाएगा कि उनके एरिया की किसी सड़क पर कोई गड्ढा नहीं है। अगर कमिश्नर की जांच दौरान कोई गड्ढा पाया गया तो अगली कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

लेबर क्वार्टरों के वाटर सीवर कनेक्शन जांचे जाएंगे

नगर निगम कमिश्नर ने निर्देश जारी किए हैं कि शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित लेबर क्वार्टरों का सर्वे किया जाए। शिकायत मिली है कि ज्यादातर क्वार्टरों में बिना मंजूरी के पानी के कनैक्शन लगे हुए हैं जहां पानी का दुरुपयोग होता है और क्वार्टर मालिकों द्वारा पानी के बिल भी नहीं दिए जाते जिस कारण निगम को वित्तीय नुकसान हो रहा है। इस संबंधी फील्ड स्टाफ 15 नवंबर तक सर्वे करके कमिश्नर को रिपोर्ट भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *