• Fri. Dec 5th, 2025

पाक खिलाड़ी के ‘गन सेलिब्रेशन’ पर विपक्ष ने BCCI और मोदी सरकार को घेरा

22 सितंबर 2025 : एशिया कप 2025 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला रविवार को खेला गया। जिसमें पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। वहीं मैच के बीच में पाक के बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान ने अर्धशतक जड़ने के बाद ऐसी हरकत की जो चर्चा का विषय बन गया। भारत में विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता इसे लेकर बीसीसीआई और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक विवाद सामने आया। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन किया जो विवादों में घिर गया है। फरहान ने बैट को बंदूक की तरह चलाने का इशारा किया, जिसे कई लोगों ने ‘गन फायर’ या गोली चलाने जैसा जश्न बताया। इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस सेलिब्रेशन को भारत-विरोधी भावनाओं से प्रेरित बताया और बीसीसीआई (BCCI), गृह मंत्रालय और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से इस पर कड़ी आपत्ति जताने की मांग की है।

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक्स पर लिखा, ‘साहिबज़ादा फ़रहान ने मैदान पर साबित कर दिया कि कैसे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 बेगुनाहों का कत्लेआम किया—उन्हें गोलियों से भून डाला जैसे कुछ हुआ ही न हो. 50 रन पूरे किए और बल्ले को AK-47 की तरह थाम लिया और चौके जड़ दिए! BCCI और मोदी सरकार के मुँह पर यह थूकना बेहद अपमानजनक है. भारत को शर्मसार करने के लिए जय शाह भारत रत्न के हक़दार हैं.’

प्रियंका चतुर्वेदी का बयान और सोशल मीडिया पोस्ट

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर (एक्स) पर एक यूज़र के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा: “साहिबजादा फरहान अपने अर्धशतक का जश्न मनाते हुए दिखा रहे हैं कि कैसे उनके ‘भाइयों’ ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या की थी। ऐसे देश के साथ क्रिकेट मैच खेलना और उन्हें मंच देना शर्मनाक है। बीसीसीआई और मोदी सरकार को शर्म आनी चाहिए।” प्रियंका ने सरकार और बीसीसीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे बर्ताव के बावजूद पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध बनाए रखना ठीक नहीं है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शाबाश मोदी जी! बस, यही देखना बाक़ी था. इसीलिए खिलवा रहे हैं क्रिकेट? इसकी हिम्मत कैसे हुई यह करने की? नरेंद्र मोदी एक कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं।’

विपक्ष की नाराज़गी

शिवसेना (UBT) समेत अन्य विपक्षी दल लगातार बीसीसीआई और केंद्र सरकार पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते इतने संवेदनशील हैं, तो ऐसे में क्रिकेट जैसे बड़े मंच पर पाकिस्तान को जगह देना गलत है। 

बीसीसीआई की चुप्पी

अब तक बीसीसीआई या एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से इस सेलिब्रेशन पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि सोशल मीडिया पर लाखों लोग इस मुद्दे पर बहस कर रहे हैं और साहिबजादा फरहान के इस जश्न को “उकसाने वाला” और “अनुचित” बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *