• Fri. Dec 5th, 2025

ऑपरेशन ट्रैकडाउन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1514 कुख्यातों सहित 5063 अपराधी गिरफ्तार

चंडीगढ़ 25 नवंबर 2025: हरियाणा पुलिस के राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने अपराध जगत में डर की स्थिति बनी हुई है। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने 1,514 कुख्यात और वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है, जबकि 3,549 अन्य आरोपियों की भी धरपकड़ की गई है। कुल मिलाकर 5,063 अपराधी गिरफ्त में आ चुके हैं, जो अभियान की व्यापक सफलता, पुलिस की तत्परता और संगठित कार्रवाई का स्पष्ट प्रमाण है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों में भय तथा प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने का कार्य जारी है।
 

 24 नवंबर का दिन भी पुलिस के लिए बेहद असरदार रहा। केवल एक दिन में 35 हॉर्डकोर क्रिमिनल सहित 197 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह दिखाता है कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन पूरी गति से आगे बढ़ रहा है और प्रदेशभर की यूनिट्स आपसी तालमेल के साथ मिशन मोड में काम कर रही हैं। त्वरित, लक्ष्य-उन्मुख और आक्रामक कार्रवाई ने अपराध ग्राफ को तेजी से नीचे धकेला है।
 
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत नूंह में अपराध शाखा तावडू ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने एटीएम चोरी, ट्रक/डंपर चोरी, लूट, डकैती, फिरौती व अवैध हथियार जैसे 36 संगीन मामलों में वांछित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर काला को एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित काबू किया। आरोपी के खिलाफ नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, राजस्थान, यूपी और पश्चिम बंगाल के थानों में गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं। थाना सदर तावडू में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

जींद पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए फतेहगढ़ निवासी कुख्यात अपराधी कुलदीप उर्फ सरपंच को भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के बैग से पांच देसी पिस्तौल और दस जिंदा राउंड बरामद हुए। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, एनडीपीएस और अवैध हथियार रखने के करीब 20 मामले पहले से दर्ज हैं। जुलाना थाना पुलिस ने धारा 111 बीएनएस व 25(1बी) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डबवाली पुलिस ने सीआईए कालांवाली टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन ट्रैकडाउन में एक और मिसाल पेश की। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अनिल उर्फ गोरू व गोकुल उर्फ गोलू- दोनों पर घोषित 20-20 हजार के इनाम- को अवैध हथियार सहित काबू किया। उनके कब्जे से दो 32 बोर पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। दोनों आरोपी गुरुग्राम और करनाल की हाई-प्रोफाइल फायरिंग वारदातों में वांछित थे और दीपक नांदल गैंग की ओर से संगठित अपराध अंजाम दे रहे थे। थाना कालांवाली में धारा 111(4) बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *