पंजाब 03 जून 2025 : पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट और तरनतारन पुलिस के हाथ फिर सफलता लगी है। दोनों के संयुक्त कार्रवाई के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाले पाकिस्तानी आई.एस.आई. एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गगनदीप उर्फ गगन निवासी मोहल्ला रोडूपुर गली नजर सिंह वाली तरनतारन के रूप में हुई है। आरोपी से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है जिसमें आई.एस.आई. से जुड़े 20 संपर्कों व लेन-देन की जानकारी है।
वहीं डी.जी.पी. ने बताया कि जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के पिछले 5 सालों से संपर्क में था जो पाकिस्तान में स्थित है। इस चावला के जरिए ही वह पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में आया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी हर गतिविधि की जानकारी पाकिस्तानी को भेजी है जो देश के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकती थीं।
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है जहां पुलिस और खुफिया एजेंसियां एक संदिग्ध जासूसी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी के पास एक संगठित वित्तीय और तकनीकी नेटवर्क मौजूद है, जिसका उपयोग संवेदनशील सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए किया जा रहा था। जांच एजेंसियां अब आरोपी के संपर्कों, संचार माध्यमों और लेन-देन की गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं ताकि पूरे जासूसी नेटवर्क की परतें खोली जा सकें।
