• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर में अभी ऑनलाइन चालान लागू नहीं होंगे! जानें लेटेस्ट अपडेट

जालंधर 30 सितंबर 2025 : सोमवार को हुई पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारियों की मीटिंग में फिलहाल के लिए ऑनलाइन चालान करने का प्रोजैक्ट रोक दिया गया है। हालांकि मीटिंग में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने सी.पी. धनप्रीत कौर को डैमो चालान करके दिखाए। ऑनलाइन चालान काटने के ट्रायल तो पास हो गया लेकिन पुलिस का मानना है कि अचानक से लोगों के ऑनलाइन चालान काटना गलत होगा जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस कुछ समय के लिए शहर के लोगों को जागरूक करेगी और अगर लोग अवेयर न हुए तो अचानक से ट्रैफिक पुलिस कभी भी ऑनलाइन चालान काटना शुरू कर सकती है।

शहर में जेब्रा क्रासिंग के बाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर भर में साइन बोर्ड लगवा कर लोगों को बताना शुरू कर दिया है कि सी.सी.टी.वी. कैमरे एक्टिवा है और ट्रैफिक नियमों की पालना न करने पर उनके ऑन लाइन चालान हो सकते हैं। शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स के अलावा भीड़ भीड़ वाले चौराहों से लेकर जहां ट्रैफिक का लोड ज्यादा रहता है, वहां पर ट्रैफिक पुलिस का ज्यादा फोकस रखेगी। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने बताया कि लोगों को यह न लगे कि उक्त नियम उन पर थोपा गया है, इस लिए ट्रैफिक पुलिस लोगों को कुछ समय दे रही है।

लोगों को अब ट्रैफिक नियमों की पालना करने की आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों से हैल्मेट पहन कर निकले, गाड़ियां चलाते समय सीट बैल्ट का इस्तेमाल करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, ट्रिपिल राइडिंग और हाई स्पीड का इस्तेमाल न करे। सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें। अगर ऐसा नहीं होता देखा गया कि अचानक से किसी भी दिन ऑनलाइन चालान काटने शुरू कर दिए जाएंगे।

ए.डी.सीपी ने कहा कि उनकी तरफ से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को ऑनलाइन चालान काटने का ट्रायल भी पास हो गया है। बता दें कि 2019 में स्मार्ट सिटी के तहत शहर में एक सर्वे के बाद 188 प्वाइंट्स पर 1150 हाई क्वालिटी सी.सी..टी.वी. कैमरे इंस्टाल किए गए थे। इससे ट्रैफिक निमयों को तोड़ने वालों के साथ साथ स्नैचरों पर भी नजर रखी जा सकती है। सी.सी.टी.वी. कैमरों का कंट्रोल रुम पुलिस लाइन में बनाया गया है जहां से पुलिस कर्मी पूरे शहर पर नजर बनाए रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *