सादिक 07 अप्रैल 2025 : सादिक-फरीदकोट मार्ग पर बीती रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गुरु अर्जन देव नगर मानी सिंह वाला के पंच दिलबाग सिंह ने बताया कि रात करीब 9 बजे गुरप्रीत सिंह (22) पुत्र टेक सिंह निवासी गुरु अर्जन देव नगर मानी सिंह वाला अपनी मोटरसाइकिल पर फरीदकोट से अपने घर लौट रहा था।
जब वह मालवा कॉलेज के पास पहुंचा तो अंधेरे के कारण मोटरसाइकिल किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और गुरप्रीत सिंह को गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदकोट ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह की दो माह पहले ही शादी हुई थी और परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना घर चला रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
