• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में अफसरों को मिली बड़ी चेतावनी, जारी हुए सख्त आदेश

लुधियाना 29 जनवरी 2025 नगर निगम में अधिकारियों के रिश्तेदार अब ठेकेदारी नहीं कर पाएंगे। इस संबंध में सर्कुलर टी.आई.सी. ब्रांच के एक्सीयन द्वारा जारी किया गया है जिसके मुताबिक सभी ठेकेदारों को एफिडेविट देना होगा कि उसका कोई रिश्तेदार नगर निगम की अकाऊंट, बी. एंड आर. या अन्य ब्रांच में तैनात नहीं है। जो ऑफिसर विकास कार्यों या अन्य किसी भी तरह की परचेज के लिए टैंडर लगाने, वर्क ऑर्डर जारी करने से लेकर बिल बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा है। यह नियम नगर निगम में काम कर रहे जे.ई. से लेकर चीफ इंजीनियर के अलावा ठेकेदार कम्पनी के पार्टनर व लेबर सोसाइटी के सदस्यों पर भी लागू होगा जिसे लेकर एफिडेविट न देने वाले ठेकेदार को रजिस्ट्रेशन रद्द करने की चेतावनी नगर निगम द्वारा दी गई है।

टैंडर बांटने की लड़ाई को लेकर कोर्ट केस होने के बाद आई 25 साल पुराने नियम लागू करवाने की याद
नगर
 निगम में अफसरों के रिश्तेदारों पर ठेकेदारी न करने संबंधी लगाई गई शर्त कोई नई नहीं, बल्कि यह 1979 में बनाए गए थे लेकिन इन नियमों का लागू करने की याद टैंडर बांटने की लड़ाई को लेकर कोर्ट केस होने के चलते 25 साल बाद आई है, क्योंकि पिछले समय के दौरान नगर निगम द्वारा लगाए गए टैंडरों में कुछ ठेकेदारों ने नाममात्र लैस डालने के लिए पूल कर लिया था लेकिन ठेकेदारों के दूसरे ग्रुप ने ज्यादा लैस के साथ ऊपर से टैंडर डाल दिए। इससे आर्थिक फायदा होने के बावजूद नगर निगम द्वारा सियासी दबाव का हवाला देते हुए टैंडर रद्द कर दिए जिसके विरोध में दोनों ग्रुप बारी-बारी नगर निगम के खिलाफ कोर्ट पहुंचे हैं। जहां एक ग्रुप ने दूसरे ग्रुप के ठेकेदारों पर नगर निगम अफसरों के रिश्तेदार होने के बावजूद गलत एफिडेविट देकर टैंडर हासिल करने का आरोप लगाया है।

 बेनामी हिस्सेदार भी बने हुए हैं कई ऑफिसर
नगर
 निगम में अफसरों के रिश्तेदारों द्वारा जानकारी छिपाकर टैंडर हासिल करने का मामला तूल पकड़ने के साथ ही यह खुलासा भी हुआ है कि कई आफिसर ठेकेदारों के बेनामी हिस्सेदार भी बने हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा जोन-सी के एक्सीयन की होती है और अब जोन-ए के एक चहेते एस.डी.ओ. का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *