• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब स्कूलों को Notice, जानें पूरा मामला

लुधियाना 25 दिसंबर 2024 जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) डिंपल मदन ने उन स्कूल प्रमुखों को नोटिस जारी किया है जिन्होंने अभी तक अपने विद्यार्थियों की ‘अपार आई.डी.’ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं की है या फिर जान- बूझकर इस प्रक्रिया को पूरा करने में देरी कर रहे हैं।

उक्त बारे जारी विभागीय पत्र के अनुसार विभाग ने उन स्कूलों की सूची सांझा की है जिन्होंने बार-बार निर्देश और व्हाट्सएप संदेशों के बावजूद’ अपार आई.डी.’ बनाने की  प्रक्रिया शुरू नहीं की है। इस देरी को विभाग ने गंभीरता से लिया है और स्पष्ट किया है कि इसके लिए संबंधित स्कूल प्रमुखों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देना होगा। बता दें कि’ अपार आई.डी. ‘शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों का एक स्थायी अकादमिक रिकॉर्ड बनाने के लिए शुरू की गई पहल है जिसका उद्देश्य छात्रों के शैक्षिक डाटा को डिजिटल  रूप से संरक्षित करना है जिससे भविष्य में रिकॉर्ड प्रबंधन और शैक्षणिक प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि इस मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और संबंधित स्कूल प्रमुखों को व्यक्तिगत रूप से जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी देरी का कारण बताना होगा। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि सभी छात्र इस डिजिटल प्रणाली के लाभों का हिस्सा बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *