हिसार 28 जनवरी 2025 : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रीगण कृप्या ध्यान दें (Passengers please note)। अगर आप ट्रेन से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं, तो पहले ये खबर (News) पढ़ लें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि हरियाणा और पंजाब के रास्ते संचालित होने वाली 4 महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी गई है।
काम के चलते प्रभावित रहेगा रेल यातायात
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड के बीच में लुधियाना यार्ड में प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर रि-डेवलपमेंट काम के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
जानें कौन-कौन सी ट्रेने हुई रद्द
ट्रेन नंबर 54604, लुधियाना- चुरू ट्रेन 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 54603, हिसार- लुधियाना ट्रेन 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 54605, चुरू- लुधियाना ट्रेन 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 54606, लुधियाना- हिसार ट्रेन 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।
