• Tue. Jan 27th, 2026

Noida Sector-76: चलती कार में लगी आग, सौभाग्य से किसी को नहीं आई कोई चोट

29 नवंबर 2025 : नोएडा के सेक्टर-76 में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से सौभाग्यवश टल गया, जब अचानक एक चलती कार में आग लग गई। घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-76 यू-टर्न पर हुई।

कैसे लगी आग
सूत्रों के मुताबिक, कार यू-टर्न ले रही थी, तभी कार के नीचे से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक और उसमें सवार लोग तुरंत समझ गए कि स्थिति गंभीर है। सभी ने कार से कूदकर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सौभाग्य से, इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की तुरंत कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-113 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। फायर यूनिट ने तुरंत आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। सूत्रों के अनुसार, कार बरौला की तरफ से आ रही थी, और यू-टर्न के दौरान आग लगी। हादसे के दौरान सड़क पर फैले तेल में भी हल्की आग लग गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड ने समय रहते बुझा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी रुक गया।

कार का नंबर और आग का कारण
पुलिस ने बताया कि कार का नंबर UP16CX5822 है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। शुरुआती अंदेशा है कि यह तकनीकी खराबी या ईंधन रिसाव के कारण हो सकता है, लेकिन सटीक कारण जांच के बाद ही सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *