28 जुलाई 2025 : महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं। जहां राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की अटकलें तेज हैं, वहीं अब बीजेपी के युवा नेता और मंत्री नितेश राणे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के युवा विधायक रोहित पवार को लेकर सनसनीखेज दावा किया है।
क्या बोले नितेश राणे?
रत्नागिरी में मिरकरवाडा बंदर के विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे नितेश राणे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा:
“हां, रोहित पवार 2019 में ही बीजेपी में आने वाले थे। इसमें क्या आश्चर्य है? अगर मैं बताने लगा कि वे किस-किस बीजेपी नेता से मिलते हैं, तो उन्हें सफाई देने का मौका भी नहीं मिलेगा। मन से वो बीजेपी के हैं, बस शरीर से शरद पवार के साथ हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई नया विषय नहीं है। पहले से ही सुनील तटकरे (अजित पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष) ने इस बारे में इशारा किया था।
राजनीतिक संकेत क्या हैं?
- राणे के इस बयान से यह साफ संकेत मिलते हैं कि एनसीपी के भीतर भी असंतोष है।
- महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में और बड़े राजनीतिक उलटफेर हो सकते हैं।
समुद्री सेवा की घोषणा भी की
नितेश राणे ने यह भी ऐलान किया कि मुंबई से सिंधुदुर्ग तक की सागरी सेवा जल्द शुरू होगी।
- माझगांव से रत्नागिरी – 3 घंटे
- रत्नागिरी से विजयदुर्ग – 1.5 घंटे
- कुल क्षमता – 150 गाड़ियां और 500 यात्री
इस सेवा के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
चाहिए इस पर शॉर्ट टाइटल और हैशटैग?
