• Fri. Dec 5th, 2025

राममंदिर में श्रृंगार आरती में शामिल हुई निर्मला सीतारमण, किए रामलला के दर्शन

अयोध्या 09 अक्टूबर 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज गुरुवार सुबह छह बजे अपने परिजनों के साथ राममंदिर में श्रृंगार आरती में शामिल हुई और रामलला का दर्शन पूजन अर्चन किया। दरअसल, अपने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री का काफिला सुरक्षा घेरे में राममंदिर के लिए रवाना हुआ। रामपथ से होते हुए उनवल क्रॉसिंग से रंगमहल मंदिर बैरियर पहुंचा जहां क्रॉसिंग दो पर उनका स्वागत राममंदिर का प्रबंधन का कार्य देख रहे गोपाल राव ने किया।


विधिविधान से किया कुबेरेश्वर महादेव का जलाभिषेक
रामलला के श्रीचरणों में पूजन अर्चन के बाद निर्मला सीतारमण कुबेर टीला पहुंची जहां उन्होंने विधिविधान के साथ कुबेरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया।


राममंदिर निर्माण की ली जानकारी 
केंद्रीय वित्त मंत्री की बैठक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय एवं अन्य सदस्यों व निर्माण कार्य में लगी एजेंसियो के प्रमुखों के साथ हुई। जिसमें विस्तार से राममंदिर निर्माण के बारे में उनको जानकारी दी गई। उनके साथ प्रदेश के प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद उनका काफिला सिविल लाइन होटल पहुंचा। ठीक 10 मिनट बाद होटल से उनका काफिला गुप्त हरि घाट पहुंचा जहां उन्होंने परिजनों के साथ मां सरयू का आचमन किया और राघव सरकार के मंदिर में माथा टेका। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *