• Fri. Dec 5th, 2025

निहंग सिंह ने दिया कमल कौर का साथ, कही बड़ी बातें

लुधियाना 14 जून 2025 : इंस्टाग्राम पर ‘कमल कौर भाभी’ के नाम से मशहूर कंचन कुमारी की गत दिवस हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के मास्टरमाइंड अमृतपाल महिरों ने सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाले अन्य इन्फ्लुएंसरों को भी धमकी दी है कि वे आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट न करें, वरना उनका अंजाम भी कमल कौर जैसा ही होगा।

इसी बीच निहंग हरजीत रसूलपुर ने अमृतपाल महिरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर अमृतपाल महिरों किसी को धमकी देता है, तो वह उनसे (हरजीत रसूलपुर) संपर्क कर सकता है। हरजीत रसूलपुर ने कहा कि अमृतपाल महिरों पंजाब के बच्चों और पंजाब की बेटियों को धमका रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु का सिख किसी को बुरा नहीं बोल सकता। ऐसे लोग सिखों और उनके पवित्र वस्त्रों (बाणे) को बदनाम कर रहे हैं। 

उन्होंने अमृतपाल महिरों को ‘ब्लैकमेलर’ और ‘गैंगस्टर’ बताते हुए कहा कि वह हर एक लड़की की रील याद रखता है, बस इन्हीं चीजों को देखता है। रसूलपुर ने कहा कि मैं किसी को डराकर नहीं, बल्कि प्रचार कर लोगों को सही राह दिखाऊंगा। उन्होंने कहा कि अमृतपाल को किसी को धमकाने या डराने का कोई हक नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी से अमृतपाल महिरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कमल कौर का अपना जीवन था, अपना किरदार था, लेकिन किसी को भी इस तरह मारना बहुत गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *