• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब से बाहर जाने वालों के लिए खबर, हाईवे-एक्सप्रेसवे पर बढ़ा किराया

पंजाब 02 अप्रैल 2025 : पंजाब से बाहर जाने वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, हाइवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए 1 अप्रैल से सफर महंगा हो गया है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर के सभी टोल पर दरों में वृद्धि की है। 

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी
बता दें कि NH-9 पर दिल्ली से जाते समय छिजारसी टोल प्लाजा पर पहले 170 रुपये का शुल्क लिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 175 रुपए कर दिया गया है। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। अब जाखौली से छज्जूनगर तक कार और जीप का टोल 295 रुपये कर दिया गया है। वहीं, दुहाई से जाखौली का टोल 100 रुपए, मवीकला का 60 रुपए, बड़ागांव का 45 रुपए, रसूलपुर का 10 रुपए, डासना का 20 रुपए, बिलकबपुर का 60 रुपए, फतेहपुर-रामपुर का 80 रुपए, मौजपुर का 140 रुपए और पेलक सिहोल का 175 रुपए कर दिया गया है। मुख्य टोल प्लाजा छज्जूनगर तक अब 195 रुपए हो गया है। 

हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए दिल्ली से मेरठ तक…
इसके अलावा, रसूलपुर सिकरोड से मेरठ के बीच एक तरफ का टोल 55 रुपए और दोनों तरफ का 85 रुपए होगा। हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए दिल्ली से मेरठ तक का एक तरफ का टोल 275 रुपए कर दिया गया है, जो पहले 265 रुपये था। 
बसों और ट्रकों का टोल 560 रुपये से बढ़ाकर 580 रुपए कर दिया गया है। इंदिरापुरम से मेरठ तक कार और जीप का वन साइड का टोल अब 115 रुपये है, जबकि दोनों तरफ के सफर के लिए 175 रुपये का टोल लगेगा। हल्के कमर्शियल वाहनों का एक तरफ का टोल 185 रुपए और दोनों तरफ का टोल 280 रुपए होगा। डूंडाहेड़ा से मेरठ तक हल्के वाहनों का टोल 90 रुपए होगा, जबकि दोनों तरफ का टोल 140 रुपए लगेगा।  डासना से मेरठ का टोल 75 रुपए होगा और दोनों तरफ का टोल 115 रुपए।  इसके साथ ही 1 अप्रैल से उत्तराखंड में दून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा भी महंगा हो गया है। विभिन्न वाहन श्रेणियों में 5 से लेकर 30 रुपए तक का इजाफा किया गया है। उदाहरण के तौर पर, कार और जीप के लिए एक तरफ का टोल अब 105 रुपये से बढ़कर 110 रुपये हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *