• Fri. Dec 5th, 2025

बांदा में नवविवाहिता ने मैनेजर पति पर 2 दिन पिटाई और भूख का आरोप लगाया

30 नवंबर 2025: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक गंभीर दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता प्रिया देवी ने अपने पति दिलीप कुमार गुप्ता पर शादी के केवल एक हफ्ते बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। प्रिया ने कहा कि स्कॉर्पियो गाड़ी ना मिलने पर दिलीप ने उसे धमकाया, गालियां दीं और मारपीट की।

शादी और प्रताड़ना की शुरुआत
प्रिया के अनुसार, उनका विवाह 9 जुलाई 2024 को हुआ। पिता ने अपनी क्षमता अनुसार दहेज दिया, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद दिलीप ने स्कॉर्पियो न मिलने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। प्रिया ने बताया कि दिलीप रोजाना उसे गालियां देता, कहता कि ‘तेरे दांत अच्छे नहीं हैं, यहां से भाग जा, नहीं तो जान से मार दूंगा।’

पंचायत कर समझाने का प्रयास विफल
परेशानी बढ़ने पर प्रिया ने पिता और भाई को जानकारी दी। परिवार ने पंचायत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुर, सास और ननद ने कहा कि जब तक स्कॉर्पियो नहीं देंगे, लड़की को वापस ले जाएं।

लात-घूंसों और भूखे रखने की शिकार
11 अगस्त 2024 को प्रिया के अनुसार, दिलीप ने उसकी लात-घूंसों से पिटाई की और दो दिन तक भोजन नहीं दिया। बाद में जब प्रिया का भाई सचिन लखनऊ पहुंचा, तो दिलीप ने उसका सारा स्त्रीधन रोक लिया। मजबूर होकर प्रिया बांदा लौट आई।

तनाव में पिता की मौत
इस अपमान और लगातार तनाव के कारण प्रिया के पिता बद्री प्रसाद मानसिक बीमारी से ग्रसित हो गए और 28 सितंबर 2025 को उनका निधन हो गया। पिता की मौत के बाद जब प्रिया 26 अक्टूबर 2025 को ससुराल गई, तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और उसकी पिटाई की गई।

पुलिस में कई बार शिकायत, आखिरकार दर्ज हुआ मुकदमा
प्रिया ने बताया कि उसने कई बार 112 और महिला थाना में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ससुरालीजन अपनी पहुंच और प्रभाव का डर दिखाते रहे। अंततः प्रिया ने महिला थाना बांदा में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *