• Wed. Jan 28th, 2026

Chandigarh में 19 से 21 तारीख तक नई चेतावनी, जानें मौसम का हाल

चंडीगढ़ 17 मई 2025 इस बार अप्रैल के पूरे महीने में गर्मी से दूर रहे शहर को मई के पहले पखवाड़े के आखिरी दिनों में गर्मी के साथ उस समय ने परेशान कर दिया था, जो बरसात में सताती है। यहीं नमी लगातार बढ़ रही गर्मी को रोककर बारिश की राहत लेकर आई। पिछले 3 दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच तापमान अभी  42 डिग्री के आसपास पहुंचा था लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक इसकी गर्मी 46 डिग्री के आसपास लोगों को एक महसूस हो रही थी। इसकी वजह सिर्फ ये थी कि शहर और आसपास हवा में नमी की मात्रा गर्मी के दिनों में भी 44 से 50 फीसदी के आसपास थी। 

3 दिन ऐसा रहेगा तापमान
शनिवार को हलके बादल, अधिकतम तापमान 42, न्यूनतम 22 डिग्री के आसार
रविवार को हल्के बादल, अधिकतम तापमान 42, न्यूनतम 24 डिग्री के आसार
सोमवार को बारिश के आसार, अधिकतम तापमान 43, न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता।

19 से 21 तक आते-जाते रहेंगे बादल
आने वाले दिनों में गर्मी से राहत ज्यादा नहीं है। इसकी वजह ये है कि तापमान भले 40 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन उमस परेशान करेगी। फिर 19 से 21 मई के बीच शहर में तेज हवाओं के साथ बादल आते जाते रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *