पंजाब 10 अक्टूबर 2025 : पंजाब के मशहूर बॉडीबिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मन का वीरवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में एक ऑपरेशन के दौरान उन्हें दो बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई।

वरिंदर घुम्मन का पार्थिव शरीर देर रात जालंधर स्थित उनके घर लाया गया, जहां परिवार और परिचितों में कोहराम मच गया। घर के बाहर भारी भीड़ जमा रही, हर कोई नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर करीब 3 बजे जालंधर के मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, वरिंदर घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस स्थित अपने जिम में वर्कआउट कर रहे थे, जब उनके कंधे में नस दबने के कारण तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजनों और दोस्तों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही और बेहोशी की दवाई की गलत डोज के कारण वरिंदर की मौत हुई। उनके करीबी अनिल गिल ने मांग की है कि पूरे मामले की जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि वरिंदर का शरीर अचानक नीला क्यों पड़ गया। वहीं अस्पताल में मौजूद परिजनों और दोस्तों द्वारा वीडियो बनाकर आरोप लगाए गए हैं कि फोर्टिस अस्पताल की लापरवाही से वरिंदर की जान गई। घटना के बाद अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में भारी हंगामा देखने को मिला। पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
