अमृतसर 07 अप्रैल 2025 : मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की तरफ से पिछले दिनों तहसीलदारो व नायब तहसीलदारों व सब रजिस्ट्रार से रजिस्ट्रीयो की रजिस्ट्रेशन के अधिकार वापस ले लिए गए थे। इसके लिए मौखिक रूप से डिप्टी कमिश्नरों ने बाकायदा लिखित तौर पर अपने-अपने जिलों में आदेश जारी किए थे लेकिन अब फिर से सरकार ने तहसीलदारों नायब तहसीलदारों और सब रजिस्ट्रार को रजिस्ट्रीया करने के अधिकार दे दिए हैं।
बता दे कि पिछले तीन सप्ताह से माल विभाग के कानूनगो ही रजिस्ट्रेशन का काम कर रहे थे और तहसीलदारों को सिर्फ इंतकाल मंजूर करने का काम ही दिया गया था वह भी एक सप्ताह पहले ही दिया गया था, अपनी मांगों को लेकर जब पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया था तो मुख्यमंत्री ने 15 तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को सस्पेंड कर दिया था।
वहीं इससे पहले सरकार की तरफ से जारी पत्र के अनुसार जिन नायब तहसीलदारों ने द पंजाब नायब तहसीलदार डिपार्टमैंटल एग्जामिनेशन रैगुलेशन 2020 में दर्ज पहले 1 से 4 पेपर पास कर लिए हैं, उनको पेंडिंग इंतकालों का निपटारा करने के लिए असिस्टैंट कुलैक्टर ग्रेड टू के अधिकार दे दिए गए थे। अमृतसर जिले की बात करें तो कानूनगाओं के हाथ में रजिस्ट्रियों का काम आने के बाद रजिस्ट्री दफ्तर वन, रजिस्ट्री दफ्तर टू और रजिस्ट्री दफ्तर थ्री के साथ साथ सब-तहसीलों व तहसीलों में भारी संख्या में रजिस्ट्रियों का काम शुरू हो गया था, जिसके चलते हजारों की संख्या में इंतकाल पेंडिंग हो गए थे।
