• Sat. Dec 13th, 2025

रेलवे फाटक को लेकर अलावलपुर-किशनगढ़ रोड पर नया अपडेट, जनता दें ध्यान

अलावलपुर 13 दिसंबर 2025 : अलावलपुर-किशनगढ़ रोड पर फाटक नंबर सी-22 को रेलवे फाटक के फर्श और लाइनों की रिपेयर के लिए शुक्रवार और शनिवार को बंद रखा जाएगा। रेलवे डिपार्टमेंट ने बड़ी संख्या में वर्कर्स की मदद से देर रात उक्त रेलवे फाटक के फर्श और लाइनों की रिपेयर का काम पूरा कर लिया। जिसके बाद अलावलपुर-किशनगढ़ रोड पर रेलवे फाटक को ट्रैफिक के लिए फिर से खोल दिया गया है। गौरतलब है कि आज पूरे दिन फाटक बंद रहने की वजह से यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस रोड के बंद होने की वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को ब्यास पिंड और धोगरी गांव के रास्ते नेशनल हाईवे पर पहुंचना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *