• Fri. Dec 5th, 2025

Amul और Mother Dairy दूध कीमतों पर नई अपडेट

पंजाब 08 सितंबर 2025 : महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, अब जल्द ही अमूल और मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांडों का दूध सस्ता मिलने वाला है। सरकार ने जीएसटी काउंसिल की हाल ही में हुई बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए पैक किए गए दूध को 5% जीएसटी से मुक्त कर दिया है। इस फैसले का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि अब दूध पर लगने वाला अतिरिक्त टैक्स हट जाएगा। सरकार का कहना है कि बढ़ती महंगाई के बीच दूध जैसी ज़रूरी वस्तु को और किफायती बनाना ज़रूरी है, ताकि हर परिवार को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण दूध उपलब्ध हो सके। यह निर्णय 22 सितंबर 2025 से लागू होगा।

यहां देखें दूध की मौजूदा कीमतें 
अमूल गोल्ड (फुल क्रीम दूध) की वर्तमान कीमत लगभग ₹69 प्रति लीटर है, जबकि टोंड दूध ₹57 प्रति लीटर में मिलता है। इसी तरह मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध ₹69 और टोंड दूध ₹57 में उपलब्ध है। जीएसटी हटने के बाद कीमतों में ₹3 से ₹4 प्रति लीटर तक की कमी आने की उम्मीद है। यानी अमूल गोल्ड की नई कीमत लगभग ₹65-66 प्रति लीटर तक आ सकती है, जबकि मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध भी इसी सीमा में मिलेगा। टोंड दूध और मवेशी (गाय/भैंस) के दूध पर भी इसी तरह की राहत देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *