• Fri. Dec 5th, 2025

पानीपत में हनीट्रैप मामले में नया मोड़, करनाल के सरपंच समेत 3 पर FIR दर्ज, पढ़ें पूरा मामला

पानीपत,29 दिसंबर: पानीपत जिले में करनाल के सरपंच से साढ़े तीन लाख रुपए लेते पकड़ी गई महिला के मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब पुलिस ने सरपंच , उसके मामा व उसके दोस्त के खिलाफ गैंगरेप समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। पहले दिन से ही महिला चीख-चीख कर कह रही थी कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। आखिरकार पुलिस को उसकी बात पर यकीन करना पड़ा। मेडिकल जांच में भी महिला के साथ रेप की पुष्टि हुई है। पानीपत पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर गुरुग्राम पुलिस को भेज दी है। गैंगरेप मामले में फंसे सरपंच की अगले महीने जनवरी में शादी है।

बता दें कि 2 दिन पहले जेल में बंद महिला की तबीयत खराब हो गई थी। दौरा पड़ने के बाद बेहोश हो गई थी। जेल में प्राथमिक उपचार से जब वह ठीक नहीं हुई तो उसे सिविल अस्पताल लाया गया था। जहां उसने डॉक्टरों को गैंगरेप होने, पुलिस द्वारा उसकी बात न सुनने और हनीट्रैप मामले में फंसाने की बात बताई। महिला का आरोप है कि उससे जबरदस्ती 3 लाख उठवाए।

महिला लगाए ये आरोप

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि मेरे साथ 3 लोगों ने गैंगरेप किया है। वह इसकी शिकायत लिखवाने मॉडल टाउन थाने में गई थी, लेकिन वहां उसकी शिकायत लिखने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा था कि जहां रेप हुआ है, वहीं के थाने में जाकर शिकायत दो। मेरे साथ घरौंडा के एक गांव के सरपंच, उसके मामा व उसके दोस्त ने रेप किया है। 21 दिसंबर को उसके पास सरपंच का फोन आया। जिसने कहा कि उसे गुरुग्राम पार्टी में जाना है। मैंने हामी भरी और उनके साथ चली गई। गुरुग्राम के ए-वन नाम के होटल में उसे ले जाया गया था। जहां उसके साथ तीनों ने रेप किया। पानीपत पुलिस को सरपंच ने ही हनीट्रैप केस में फंसाने को कहा था। जिसके बाद पुलिस ने मुझे घर से शिकायत के नाम से थाने ले जाने के लिए उठाया। रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक मुझे बाहर गाड़ी में बैठाए रखा। पुलिस ने मुझे पैसे के लेन-देन से संबंधित कागजों पर हस्ताक्षर करने को कहा था। मैंने साइन नहीं किए। अगली सुबह पुलिसवाले मेरे कमरे में आए। मेरे सामने पैसे रख कर कहा कि इन पैसों को उठा। मैंने मना कर दिया, तो पुलिस ने मेरे साथ जबरदस्ती की। मुझसे जबरन पैसे उठवाए। इसके बाद मुझ पर पैसे के लेन-देन का आरोप लगाया और झूठे केस में जेल डलवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *