चंडीगढ़ 25 सितम्बर 2024 : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक कथित घटना का खुद नोटिस लिया है, जिसमें एक व्यक्ति ने श्री दरबार साहिब के पास मौजूद जज के निजी सुरक्षा अधिकारी (पी.एस.ओ.) से पिस्तौल लेकर आत्महत्या कर ली।
जस्टिस शील नागू और जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल ने कहा कि निश्चित तौर पर सुरक्षा में कोई कमी आई है, इसलिए डी.जी.पी. को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होने को कहा गया।
बता दें कि बीते दिनों श्री दरबार साहिब में माथा टेकने आए जज की सुरक्षा में तैनात गनमैन से पिस्तौल लेकर एक श्रद्धालु ने खुद को गोली मार ली थी, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
