तरनतारन 16 नवम्बर 2024 : जिला तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र खडूर साहिब के अधीन गांव दीनेवाल में कुछ दिन पहले धर्मप्रीत सिंह उर्फ मुख्यमंत्री धमक बेसवाला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इस वीडियो में ‘मुख्यमंत्री’ को दो पुलिसकर्मी बेरहमी से पीट रहे थे, जिसके बाद वे दोनों पुलिसकर्मी एस.पी.डी. द्वारा निलंबित कर दिए गए थे और इस मामले को लेकर कई धार्मिक संगठनों ने मुख्यमंत्री के पक्ष में कार्रवाई की थी और लगातार मांग की जा रही थी कि मामलों की अवहेलना करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ 295ए का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इसके बाद इन दोनों पुलिसकर्मियों ने संगठनों के नेतृत्व में धर्मप्रीत उर्फ मुख्यमंत्री धमक बेसवाला के घर जाकर माफी मांगी और गुरुद्वारा गोइंदवाल साहिब बाउली साहिब में माथा टेककर अपनी गलती बख्शाई।
इसके बाद बातचीत करते हुए विभिन्न संगठनों के नेताओं ने कहा कि इस मामले को लेकर संगठनों ने पुलिस कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री धमक बेसवाला का राजीनामा करवा दिया गया है और इस मामले को यहीं खत्म किया जाए। उन्होंने अपील की कि इस लड़ाई के मामले को अब न उठाया जाए क्योंकि इस मामले को लेकर राजीनामा हो चुका है क्योंकि कोई नहीं चाहता कि किसी को कोई नुकसान हो। अगर पुलिस कर्मियों द्वारा गली की गई थी तो उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में इकट्ठे होकर माफी मांग ली है।
