• Tue. Dec 16th, 2025

राणा बलाचौरिया हत्याकांड में नया खुलासा, वारदात के बाद भी शूटरों ने रची अगली साजिश

पंजाब 16 दिसंबर 2025 मोहाली के सोहाना साहिब में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान सरेआम प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट प्रमोटर राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार राणा बलाचौरिया को गोलियां मारने के बाद भी आरोपी शूटर वहीं रहे और इंतजार करते रहे कि कब उसकी मौत होगी। इस दौरान गोलियों को आवाज सुनकर जगप्रीत नामक युवक मौके पर पहुंचा और उसने राणा बलाचौरिया की बॉडी उठाने की कोशिश की। इस दौरान शूटरों ने जगप्रीत पर भी गोली चला दी जिस कारण वह घायल हो गया। जगप्रीत को मोहाली फेज 6 के सरकारी अस्पताल में इजाल के लिए भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

चशमदीदों का कहना है कि शूटरें ने राणा बलाचौरिया की मदद करने आए युवक पर गोलियां इसलिए चलाई ताकि लोगों में दहशत हो और कोई भी उसकी मदद के लिए आगे न आए। गौरतलह है कि गौरतलब है कि सोमवार को सोहाना साहिब में चल रहे कबड्डी कप टूर्नामेंट के दौरान बाइक और बोलेरो कार में सवार हमलावर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वे सेल्फी लेने के बहाने राणा बलाचौरिया के पास आए और अचानक फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से राणा बलाचौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली गई है। इसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला बताया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *