• Fri. Dec 5th, 2025

जग्गू भगवानपुरिया की मां हत्याकांड में नया खुलासा

बटाला 27 जून 2025 : बटाला के कादियां रोड पर गत रात  गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनके रिश्तेदार करनवीर सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। करनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल हरजीत कौर को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया। अमृतसर में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

अब इस हत्याकांड में आया नया मोड़
इस दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बंबीहा गैंग के सदस्यों की ओर से इस वारदात की जिम्मेदारी ली गई है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद पुलिस ने अब मामले की जांच गैंगवार के एंगल से भी शुरू कर दी है। दरअसल, यह पोस्ट गोपी घनश्यामपुर ग्रुप के इंस्टाग्राम पेज पर डाली गई है, जिसमें प्रभू दासूवाल और कौशल चौधरी ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि ये दोनों गैंगस्टर हरियाणा से संबंध रखते हैं। हालांकि, ‘मीडिया’ इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *