• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में ट्रांसफर को लेकर नए आदेश, कर्मचारियों के लिए जरूरी सूचना

चंडीगढ़ 14 जून 2025 स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने अध्यापकों के तबादलों को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन (सेकेंडरी) द्वारा जारी किए गए इस आदेश में उन्होंने अध्यापकों और कर्मचारियों का डाटा अपडेट करने को कहा गया है, जिनके तबादले हो चुके हैं पर उन्होंने पुराने स्टेशनों से अब तक रिलीव नहीं किया गया है। 

दरअसल, विभाग के ध्यान में आया है कि पिछले समय में हुए ऑनलाइन तबादलों के बावजूद कई अध्यापकों ने अभी तक अपने नए स्कूलों में ज्वाइन नहीं किया है। इसलिए जिन स्कूलों में अध्यापकों का तबादला हुआ है वहां पद खाली पड़े हैं जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए विभाग ने स्कूल प्रमुखों/डी.डी.ओ. के लॉगिन पर एक विशेष लिंक बनाया गया है। यह लिंक 10 जून 2025 से 11 जून 2025 तक कार्यशील रहेगा।    

इस लिंक पर सिर्फ उन अध्यापकों का डेटा अपडेट किया जाना है जिनकी बदली 50 प्रतिशत स्टाफ की शर्त या किसी अन्य विभागीय कारण से लागू नहीं हो सकी थी। इस प्रक्रिया का उद्देश्य प्रभावित स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करना तथा शिक्षण वातावरण में सुधार करना है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस डेटा को एकत्रित करके ऐसे मामलों का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *