• Fri. Dec 5th, 2025

चंडीगढ़ एयरपोर्ट से नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू, बड़ी अपडेट

चंडीगढ़ 18 सितंबर 2025 : शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, चंडीगढ़ से नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने वाली एयरलाइंस को कई रियायतें दी जाएंगी। नई उड़ान शुरू करने वाली एयरलाइन को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर नाइट पार्किंग चार्ज, लैंडिंग चार्ज और कार्गो चार्ज से छूट मिलेगी। इसके अलावा उन्हें प्रचार और मार्केटिंग में भी सहूलियत दी जाएगी।

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने इन रियायतों को लेकर कई नीतियां तैयार कर केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को भेजी हैं। इसकी जानकारी एयरपोर्ट के सीईओ अजय वर्मा ने बुधवार को यात्री सेवा दिवस के मौके पर दी। उन्होंने बताया कि इन रियायतों से एयरलाइंस को हर महीने करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपए तक का फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि विदेशी एयरलाइंस भी चंडीगढ़ से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए प्रोत्साहित हों। साथ ही उन्होंने बताया कि प्वाइंट ऑफ कॉल को लेकर भी विचार-विमर्श चल रहा है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। आने वाले दिनों में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने की संभावना है।

प्वाइंट ऑफ कॉल पर मंत्रालय कर रहा विचार
सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि हाल ही में कोलकाता में हुई बैठक में प्वाइंट ऑफ कॉल पर चर्चा हुई थी। एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया। हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों तथा चंडीगढ़ के सांसद ने इस पर नई उड़ानें शुरू करने की मांग की थी। अब नागर विमानन मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है। चंडीगढ़ समेत देश के 17 एयरपोर्ट प्वाइंट ऑफ कॉल के लिए चुने गए हैं। कोलकाता की बैठक में खुलासा हुआ कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया उन देशों के लिए प्वाइंट ऑफ कॉल शुरू करने की योजना बना रही है, जहां की यात्राएं 7 से 8 घंटे में पूरी की जा सकती हैं।

उदयपुर, अयोध्या और प्रयागराज के लिए उड़ानें जल्द
देश इस समय विमानों की भारी कमी का सामना कर रहा है, जिससे नई घरेलू उड़ानों की शुरुआत प्रभावित हुई है। फिर भी कई एयरलाइंस चंडीगढ़ से उदयपुर, अयोध्या और प्रयागराज के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। अजय वर्मा ने बताया कि वर्तमान में देशभर में करीब 400 विमानों की कमी है, लेकिन 2026 तक लगभग 200 नए विमान एयरलाइंस को मिलने वाले हैं। इंडिगो और एयर इंडिया पहले ही विमान खरीदने के लिए ऑर्डर दे चुकी हैं। जैसे ही उन्हें नए विमान मिलेंगे, चंडीगढ़ से इन तीन शहरों के लिए उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *