• Fri. Dec 5th, 2025

फरीदाबाद में नया फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

फरीदाबाद 25 दिसंबर 2024 दिल्ली से सटे फरीदाबाद शहर के लोगों के लिए गुड न्यूज (Good News) सामने आई है। यहां फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) ने शहर को शहर को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए नई योजना बनाई है, जिसके तहत दशहरा ग्राउंड के पास फ्लाईओवर (Flyover) का निर्माण किया जाएगा। 

इस फ्लाईओवर निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। 1.5 किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर से वाहन चालक कई लालबत्तियों से छुटकारा पाते हुए आसानी से डबुआ सब्जी मंडी तक पहुंच सकेंगे। FMDA ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है। अब इसे स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के पास भेजा जाएगा और वहां से हरी झंडी मिलते ही परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। 

ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा 

बता दें कि फरीदाबाद शहर के लोगों को जगह-जगह ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की लिंक रोड से उतरने के बाद अक्सर शहरवासियों और बाहर से आने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। इसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए दशहरा ग्राउंड के सामने से डबुआ सब्जी मंडी के पहले तक नया फ्लाईओवर बनाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *