• Fri. Dec 5th, 2025

नीरज चोपड़ा ने पहली बार सुनाई अपनी लव स्टोरी

पानीपत 20 फरवरी 2025 :  हरियााणा के गोल्डन boy चोपड़ा ने इस साल जनवरी में पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ बिना किसी शोर-शराबे के शादी कर ली थी और फिर सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए सबको इसकी जानकारी दी थी। अब नीरज चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी को क्यों इतना गुप्त रखा और उनकी प्यार की शुरुआत कब और कैसे हुई।

नीरज चोपड़ा ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं उन्हें जानता था और उनके परिवार का बैकग्राउंड भी खेल का रहा है और मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही है। उनके पिता और मां कबड्डी खिलाड़ी थे जबकि उनके भाई बॉक्सर और रेसलर थे। वो खुद भी एक टेनिस खिलाड़ी थीं, लेकिन इंजरी के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर अपना ध्यान फोकस कर दिया।

एथलीट होने की वजह से उन्हें एक-दूसरे से आसानी से जुड़ने में कैसे मदद मिली इसके बारे में बात करते हुए नीरज ने कहा कि चूंकि हमारे परिवारों का बैकग्राउंड खेल से जुड़ी थी इसलिए हमें मिलने का मौका मिला। हमारी बातचीत बस ऐसे ही शुरू हुई थी जैसे की बस दो एथलीट बात कर रहे थे। पहले तो ये सब कुछ काफी नार्मल था, लेकिन धीरे-धीरे हम एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और फिर बात आगे बढ़ी

आपको बता दें कि जनवरी में अपने सोशल मीडिया पेज पर एक छोटी सी पोस्ट में, नीरज ने 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में आयोजित समारोह की तस्वीरें साझा की थीं। नीरज ने लिखा था कि हर आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया। वहीं दूसरी तरफ नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि शादी दोनों परिवारों ने तय की थी। भीम ने कहा था कि शादी 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में हुई। शादी के दौरान दोनों परिवार मौजूद थे, जिसे दोनों परिवारों ने तय किया था।

हालांकि विवाह समारोह में केवल परिवार के सदस्यों को ही आमंत्रित किया गया था, लेकिन चोपड़ा ने कहा कि उनके अधिकांश करीबी मित्रों को पता था कि वह (नीरज) विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार और दोस्त जानते थे। मैं ट्रेनिंग पर वापस लौटना चाहता था क्योंकि सीजन शुरु होने वाला था। मुझे लगा कि यह सीजन के बाद ही संभव होगा। सभी को आमंत्रित करने में समय लगता इसलिए इसे गुप्त रखा गया और हमने शादी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *