• Mon. Dec 8th, 2025

Navjot Sidhu का U-Turn: 500 करोड़ में CM पोस्ट वाले बयान पर दी सफाई

चंडीगढ़ 08 दिसंबर 2025 मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर ‘500 करोड़ रुपए के सूटकेस’ वाले बयान पर सियासी हंगामा मचने के बाद, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू ने यू-टर्न ले लिया है। डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि उनके सीधे-सादे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी ने उनसे कभी कुछ नहीं मांगा।

PunjabKesari

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि उन्हें बहुत हैरानी हुई कि उनके सीधे-सादे बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि क्या नवजोत किसी दूसरी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा बन सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री के पद के बदले देने के लिए कोई पैसा नहीं है। उनका कहना था कि उनके बयान को पहले ध्यान से सुना जाना चाहिए।

navjot sidhu clarification

बता दें कि चंडीगढ़ में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति में तभी सक्रिय होंगे, जब कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कोई भी पार्टी उन्हें पंजाब सुधारने की ताकत दे तो वे पंजाब को गोल्डन स्टेट बना सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन वे परिणाम दे सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी ने उनसे पैसे की मांग की है, तो उन्होंने कहा कि हमारे से किसी ने मांग तो नहीं की, लेकिन मुख्यमंत्री वही बनता है जो 500 करोड़ का सूटकेस देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *