• Fri. Dec 5th, 2025

नवजोत सिद्धू ने फिर मचाई हलचल, अब YouTube पर करेंगे एंट्री

अमृतसर 30 अप्रैल 2025 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने नई शुरूआत की है। नवजोत सिंह सिद्धू ने आज प्रेसवार्ता कर जानकारी सांझा की है कि वह अब नवजोत सिद्धू ऑफिशियल के नाम से यूट्यूब चैनल चलाएंगे और कंटेंट पेश करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान सिद्धू ने कहा कि वह लोगों की भलाई के लिए राजनीति में आए और चरित्र से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि सियासत से एक भी पैसा अपने घर में नहीं लगाया है। इसके साथ ही अभी भी कांग्रेस का हिस्सा होने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई सबूत देने की जरूरत नहीं है।    

इस बीच सिद्धू ने कहा कि वह अपने यूट्यूब चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ पर खुद से जुड़ी हर बात शेयर करेंगे। यह पहला मौका है जब वह आत्मनिर्भर होकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि लोग उनसे हर रोज पूछते हैं कि आपने 30 किलो वजन कैसे कम किया, अपनी जीवनशैली और कपड़े कैसे चुनते हो सांझा करो। वह इस चैनल पर खुद से जुड़ी हर डिटेल बताएंगे और डाइट चार्ट भी शेयर करेंगे।

सिद्धू ने कहा कि इस चैनल के जरिए वह अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रहे है। यह चैनल पूरी तरह से प्रोफेशनल तरीके से चलाया जाएगा। सिद्धू ने कहा कि जब आप राजनीति में होते हैं तो एक दायरे में होते हैं, आपको एक सीमा में रहकर काम करना होता है, लेकिन इस पर कोई दायरा या प्रतिबंध नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *