पंजाब 13 अक्टूबर 2025 : पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में सिद्धू ने सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के साथ तस्वीर सांझा की थी, जिसके बाद राजनीति में हलचल मच गई।

वहीं अब सिद्धू अपनी पत्नी और बेटी राबिया के साथ मॉरीशस पहुंचे हैं, जहां उन्होंने राबिया का 30वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन की खुशी में सिद्धू परिवार ने खास ट्रिप का आयोजन किया।सिद्धू ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा: “मॉरीशस… राबिया के जन्मदिन का डेस्टिनेशन।” बताया जा रहा है कि मॉरीशस के कॉन्स्टेंस प्रिंस मॉरिस रिसॉर्ट में सिद्धू परिवार ठहरा था, जहां कमरे की कीमत 50 हजार रुपए से शुरू होकर 1.20 लाख रुपए तक जाती है। रिसॉर्ट का खास आकर्षण इसका प्राइवेट बीच है। राबिया ने अपने कमरे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सांझा किया था।

बता दें कि फैशन डिजाइनर राबिया सिद्धू सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कई फैशन इवेंट्स में हिस्सा लेती हैं। एक इंटरव्यू में राबिया ने कहा कि उनके पिता की ड्रेस भी वहीं सिलेक्ट करती हैं।
