पंजाब 13 जनवरी 2025 : आज पंजाब में लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंजाब के लोग इस त्यौहार को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। लोहड़ी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में देखा जाता है। आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हवेली में भी यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर घर पर रौणकें लगी हुई हैं और भांगड़े डाले जा रहे हैं। दरअसल सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह सिद्धू अपने छोटे बेटे शुभदीप की पहली लोहड़ी मना रहे हैं।
