• Fri. Dec 5th, 2025

मोटरसाइकिल सवार युवकों ने दिन-दिहाड़े किया आतंक, जनता में छाई दहशत

25 अक्टूबर 2024 (दीनानगर): विधानसभा हलका दीनानगर के अंतर्गत पुलिस स्टेशन बहरामपुर क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से लोगों में खौफ का माहौल है। संदीप मसीह, निवासी गांव भोपर सैदा, ने पुलिस थाना बहरामपुर में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह मजदूरी करते हैं और आज दोपहर लगभग 1:00/2:00 बजे अपनी भाभी को उसके मायके गांव झबकरा छोड़ने के बाद वापस गुरदासपुर लौट रहे थे। जब वह गांव जोगर मोड़ के पास पहुंचे, तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया, और जबरन उनका मोबाइल फोन और पैसे छीनकर भाग गए। शोर मचाने पर आरोपी गांव बाहमनी की ओर फरार हो गए।

इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन क्षेत्रवासियों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि इलाके में दिन-दिहाड़े हो रही इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि लोगों को बार-बार हो रही लूट से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *