• Wed. Jan 28th, 2026

टैंकर से मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत

गढ़शंकर 08 अक्टूबर 2024 : गत रात गढ़शंकर बंगा रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक की कैंटर से टक्कर होने के कारण मौत हो जाने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार मृतक युवक बिक्रम सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी देणोवाल कलां अपने मामा विक्की पुत्र महिंदर सिंह के साथ प्लैटिना मोटरसाइकिल PB07S8906 पर सवार होकर गढ़शंकर से गांव देणोवाल कलां जा रहा था। जब वह बंगा रोड पर पहुंचे तो आगे से किसी वाहन की लाईट पड़ने के कारण वह सड़क के बीच खड़े तेल वाले टैंकर से टकरा गए। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और मामा को मामूली चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घायल को सिविल अस्पताल गढ़शंकर लाया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *