7 सितम्बर 2024 : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ सौतेले बाप द्वारा दुष्कर्म करने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है जिस बारे में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने बताया कि पुलिस को महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पिछले कई सालों से देवी शरण सोनी नामक व्यक्ति के साथ बिना शादी किए हुए पत्नी के तौर पर रह रही है
गत 22 अगस्त को जब वह अपने घर में थी तो इस दौरान बाथरूम में से निकाल कर वापस आई तो सामने दूसरे कमरे में देवी शरण उसकी 10 साल की बेटी के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। जब उसने सामने ऐसी हरकत हुई देखी तो शोर मचा दिया जिसके बाद देवी शरण मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी देवी शरण सोनी पुत्र राधे श्याम सोनी के खिलाफ पास्को एक्ट अधिन मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
