• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में गिरफ्तार हुआ USA में सक्रिय Most Wanted आतंकी

जालंधर 18 अप्रैल 2025 पंजाब में अलग अलग जगहों पर कुल 14 आतंकी हमले करवाने वाले बब्बर खालसा के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। हैप्पी पासिया ने जनवरी 2025 में अमृतसर की पुलिस चौकी पास एक पुलिस अधिकारी के वाहन पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी जबकि हाल ही में जालंधर के शास्त्री मार्किट चौक नजदीक बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए हैंड ग्रेनेड हमले का भी आरोपी पाया गया था।

हैप्पी पासिया के कई आतंकियों के साथ लिंक है जो लगातार पंजाब का माहौल खराब करने में जुट हुए थे। आतंकी पासिया की गिरफ्तारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता है। हालांकि पासिया की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सूत्रों की मानें तो पासिया की गिरफ्तारी के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एहम भूमिका निभाई है। एनआईए ने हैप्पी पासिया की सूचना देने पर पांच लाख का इनाम घोषित किया हुआ था। सूत्रों की माने तो अमेरिका में आई.सी.ई. (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट) हैप्पी पासिया को डिटेन किया है। पासिया की गिरफ्तारी की पुष्टि होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत में लाने के लिए भरपूर प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *