30 जून 2025 : बीते कल मानसून ने (Haryana Monsoon) पूरे हरियाणा को कवर कर लिया। आज भी मौसम विभाग ने जोरदार मानसूनी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज 8 जिलों अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद, पानीपत व सोनीपत में तेज बारिश होगी। बाकी जिलों में भी मध्यम बारिश रहेगी। वहीं कही जगह तो बीते दिन आसमानी आफत का कहर देखने का मिला। कहीं छत टूटी को कहीं बिजली गिरी।
बीते दिन हुए हादसों में गई तीन लोगों की जान
बता दें कि बीते दिन फरीदाबाद में बारिश की वजह से बिजली की तार टूटकर सड़क पर गिर गई। इस तार की चपेट में स्कूटी सवार 2 महिलाएं आ गईं। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर है।
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में बारिश से मकान की छत गिर गई। घर में दंपती सो रहे थे, जिससे पत्नी सोमा देवी (55) की मौत हो गई, जबकि उनके पति मिया राम गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी भागकर पहुंचे और मलबे से दोनों को निकाला। जिसके बाद महिला की मौत हो गई।
वहीं पंचकूला के पिंजौर स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में नाले में बहने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा शनिवार शाम को तब हुआ जब तनु और उसकी छोटी बहन मनु बारिश के चलते छतरी लेकर अपने पिता पुष्कर कुमार को लेने गई थी। बच्चियों के पिता बद्दी की एक फॉरमा कंपनी में काम करते हैं, कंपनी की बस उन्हें ऑफिस से लाकर मुख्य बाज़ार में उतारती थी। जैसे ही तनु और मनु विश्वकर्म कॉलोनी में हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो मनु की चप्पल नाले में गिर गई। मनु भाग कर अपनी चप्पल उठाने लगी तो फिसलन की वजह से खुद नाले में बह गई। एनडीआरएफ की टीम ने करीब 800 मीटर दूर पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन के पास नाले में बच्ची रेस्क्यू की गई, जिसके बाद टीम द्वारा तुरंत एंबुलेंस के द्वारा बच्ची को पंचकूला सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
