• Fri. Dec 5th, 2025

पैसा नहीं टिकता जेब में? जानें वो 3 गलतियां जो बनती हैं धन संकट की वजह

23 मई 2025 हर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में पैसा आए और बना भी रहे. लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि मेहनत के बाद भी पैसा टिकता नहीं है. महीने की शुरुआत में जेब भरी होती है और कुछ ही दिन में खाली. समझ नहीं आता कि आखिर गलती कहां हो रही है. दरअसल, कई बार हम बिना जाने कुछ ऐसे काम कर बैठते हैं, जो हमारी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डालते हैं. ज्योतिष शास्त्र और वास्तु के अनुसार, कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो सीधे तौर पर धन के प्रवाह को प्रभावित करती हैं. ये गलतियां देखने में छोटी लगती हैं, लेकिन इनका असर गहरा होता है. आइए ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अंशुल त्रिपाठी से जानते हैं उन तीन बड़ी वजहों के बारे में, जिनकी वजह से आपके पास पैसा टिक नहीं पाता.

1. मंगलवार को पैसें लेना
मंगलवार को कर्ज लेना सबसे आम और बड़ी गलती है, जो बहुत से लोग कर बैठते हैं. इस दिन का संबंध मंगल ग्रह से होता है, जिसे ऋण और विवाद का कारक माना जाता है. मंगलवार को अगर आप किसी से उधार लेते हैं या किसी कागज़ पर आर्थिक समझौता करते हैं, तो वह बोझ लंबे समय तक बना रहता है. इससे मानसिक तनाव और आर्थिक दबाव दोनों बढ़ते हैं. इससे बचने के लिए कोशिश करें कि मंगलवार को किसी से न तो पैसा लें और न ही कोई बड़ा लेन-देन करें.

2. शुक्रवार के दिन पैसा देना
शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. ये दिन धन, वैभव और सुख-शांति का प्रतीक है. अगर इस दिन आप किसी को उधार देते हैं या फिर कोई बड़ी राशि बाहर जाती है, तो ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी का वास आपके घर से बाहर चला जाता है. अगर बहुत जरूरी हो तो अगला दिन चुनें. शुक्रवार को पैसा देने से परहेज करें, ताकि घर में बरकत बनी रहे.

3. शाम या रात के समय पैसे देना
शाम का समय दिन का सबसे खास हिस्सा माना जाता है. यही वो समय होता है जब घर की ऊर्जा शांत होती है, दीपक जलाए जाते हैं और वातावरण में सकारात्मकता आती है. इसी समय अगर आप किसी को पैसा देते हैं, तो घर की समृद्धि बाहर निकलती है. रात को भी लेन-देन करने से धन की गति थम जाती है. इसलिए कोशिश करें कि दिन के पहले हिस्से में ही सारे भुगतान निपटा लें.

हमेशा रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप इन गलतियों को रोकना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने लेन-देन के समय पर ध्यान दें. कोशिश करें कि मंगलवार और शुक्रवार को आर्थिक गतिविधियों को सीमित रखें. शाम और रात के समय सिर्फ घर की शांति और पूजा-पाठ पर ध्यान दें. हर रोज सुबह उठकर लक्ष्मी माता का स्मरण करें और कम से कम एक बार श्री सूक्त का पाठ करें. इससे सकारात्मकता बनी रहती है और धन की गति स्थिर होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *