• Wed. Jan 28th, 2026

Moga News : इन इलाकों में 2 दिन का पावरकट, बढ़ेंगी मुश्किलें

मोगा 21 नवंबर 2025 : शनिवार और रविवार, 22 और 23 नवम्बर को 132 के.वी. मोगा 1 से चलने वाले 11 के.वी. एफ.सी.आई. फीडर की जरूरी मुरम्मत के लिए नया फीडर खींचने के लिए बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस कारण 11 के.वी. एफ.सी.आई. फीडर और 11 के.वी. जीरा रोड फीडर, 11 के.वी. दत्त रोड फीडर, 11 के.वी. एस.ए.एस. नगर फीडर सुबह 09 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। यह जानकारी उत्तरी मोगा से एस.डी.ओ. जगसीर सिंह और जे.ई. राजिंदर सिंह विरदी ने दी।

उन्होंने कहा कि इसके कारण जीरा रोड, सोढी नगर, जी.टी. रोड वी मार्ट साइड, जी.टी. रोड बिग बेन वाली साइड, चक्की वाली गली, अजीत नगर, मनचंदा कालोनी, भगत सिंह कालोनी, पक्का दोसांझ रोड, बस्ती गोबिंदगढ़, अकालसर रोड, बाबा सूरत सिंह नगर, जुझार नगर, लाल सिंह वाली गली, तांगे वाली गली, दत्त रोड सिविल लाइन, जेल, डी.सी. कॉम्प्लैक्स, जेल वाली गली, मैजेस्टिक रोड, जंडू वाली गली, कबाड़ मार्कीट, एफ.सी.आई. रोड, किचलू स्कूल, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट मार्कीट, कोर्ट कॉम्प्लैक्स, सैशन कोर्ट आदि इलाके प्रभावित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *