दीनानगर 8 जनवरी 2025 : दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भटोआ में चोरों द्वारा बस स्टैंड के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को आग लगाकर लूटने की कोशिश करने की सूचना मिली है।
सूत्रों अनुसार रात करीब 1 बजे की उक्त घटना बताई जा रही है। जब एक युवक ए.टी.एम. का ताला तोड़कर अंदर आते ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर देता है, जिसके बाद वह ए.टी.एम. को गैस कटर से काटने की कोशिश करता है, लेकिन लूट की कोशिश में नाकाम रहने के बाद वह एटीएम में आग लगा देता है, लेकिन फिर भी एटीएम से कैश लूटने में नाकाम रहता है।
इस घटना का उस समय पता चला जब आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी, जिसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मशीन पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है। फिलहाल आस-पास लगे कैमरे खंगाले जा रहे है।
