• Fri. Dec 5th, 2025

Snapchat पर बात से नाबालिग के इनकार पर लड़के की हैरान करने वाली हरकत

जालंधर 21 जून 2025आजकल सोशल मीडिया पर कई जोड़ियां, लड़कियां, लड़के तथा बुजुर्ग छाए हुए हैं और सोशल साइट्स से लाखों कमा रहे, लेकिन किसी के लिए सोशल मीडिया अकाऊंट् जी का जंजाल भी बन जाता है। ऐसी ही एक शिकायत देहात के साइबर सैल को मिली तथा जिसमें नाबालिगा के परिवार ने एक लड़के पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लड़की ने एक फोटो स्नैपचैट पर शेयर की तथा कुछ ही देर बाद अज्ञात स्नैपचैट अकाऊंट धारक ने लड़की को स्नैपचैट पर कॉल करनी शुरू कर दी। लड़की ने जब बात करने से इंकार कर दिया तो स्नैपचैट से फोटो डाऊनलोड करके फोटो पर गलत कमैंट्स लिख कर दोबारा से स्नैपचैट पर डाल दी।

इसके बाद लड़का लड़की को बात करने के लिए जबरदस्ती करता रहा तथा इसके बाद देहात के उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी तथा गुहार लगाई कि स्नैपचैट अकाऊंट धारक को ढूंढा जाए तथा उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए तथा लड़के के पास उनकी लड़की की जो भी फोटोज हैं, उन्हें डिलीट करवाया जाए। इसी संबंध में आम आदमी पार्टी के युवा नेता विशाल दुग्ग नाबालिगा के पारिवारिक सदस्यों के साथ साइबर सैल इंचार्ज के पास पहुंचे तथा उनसे बातचीत की।

युवा नेता विशाल दुग्ग ने आरोप लगाते हुए कहा कि साइबर सैल इंचार्ज मामले को पेचीदा कर रहे है। साइबर सैल इंचार्ज से बातचीत के बाद विशाल दुग्ग लड़की के पारिवारिक सदस्यों को साथ लेकर एस.एस.पी. देहाती हरविन्द्र सिंह विर्क से मिले तथा सारे मामले की जानकारी दी। वहीं एस.एस.पी. ने आश्वासन दिया कि मामले को निष्पक्ष तरीके से हल किया जाएगा तथा जो भी आरोपी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।

इस संबंध में जब देहात के साइबर सैल की इंचार्ज अर्शप्रीत कौर ने कहा कि शिकायत को तथ्यों के आधार पर करने के लिए संबंधित विभागों से रिकार्ड तलब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो सबूत सामने आएंगे उनके आधार पर ऐसी गंदी हरकत कर रहा है उसे पकड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *