• Fri. Dec 5th, 2025

नाबालिग लड़की का शव कब्र से निकाला, हत्या या आत्महत्या? पोस्टमार्टम से होगा खुलासा

Murder or Suicide

अंबाला 16 मार्च 2025 अंबाला जिले के गांव दुराला में नाबालिग लड़की की मौत या फिर हत्या का मामला अब लगातार गर्माता जा रहा है। दरअसल नाबालिग ने थाना साहा में एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिस मामले में SIT का गठन किया गया था और वो SIT अपना काम कर रही थी। इस बीच नाबालिग की मौत हो जाती है जिसमें बिना पुलिस को सूचना दिए परिजन उसके शव को दफना देते है। इस मामले में आज पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मिल कर कार्रवाई करते हुए शव को कबर में से निकलवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। 

डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि एक लड़की की मौत हो गई थी जिसका थाना साहा में एक केस चल रहा था जिसमें SIT का भी गठन हुआ था आज परिजनों से पूछताछ की गई है और शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है हालांकि जो तस्वीर परिजनों ने दिखाई है उसमें लड़की की गर्दन पर हैंगिंग के निशान दिखाई दे रहे हैं फिलहाल जांच जारी है। मौके पर मौजूद ड्यूटी मजिस्ट्रेट हरिओम ने बताया कि उपायुक्त अंबाला के आदेशों पर उन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था इसके बाद आज उसे युवती के शव को कब्र में से निकलवाया गया है जिसको कल दफनाया गया था। इस मामले में अब पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। 

वहीं गांव के सरपंच ने बताया कि नाबालिग की मौत के बाद सभी बड़े लोगों ने मिलकर यह फैसला लिया कि उसे दफना दिया जाएगा और जब तक वह पहुंचे तो वह दफनाने की तैयारी कर चुके थे और उन्हें समझाने के कोई हालात नहीं थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *