• Fri. Dec 5th, 2025

मंत्री सरनाईक पर 200 करोड़ की जमीन हड़पने का आरोप

नागपुर 08 नवंबर 2025 : महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टियों के कई नेता इन दिनों जमीन घोटालों के आरोपों को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोळ, फिर अजित पवार के बेटे पार्थ पवार और अब राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक का नाम भी इसमें जुड़ गया है। कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने गंभीर आरोप लगाया है कि मंत्री प्रताप सरनाईक ने 200 करोड़ की जमीन केवल 3 करोड़ रुपए में हड़प ली है।

वडेट्टीवार ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर कहा, “मंत्री सरनाईक ने अपनी शिक्षा संस्था के लिए 4 एकड़ जमीन खरीदी, जिसका बाजार मूल्य करीब 400 करोड़ रुपए है, लेकिन उन्होंने उसे सिर्फ 3 करोड़ में हासिल कर लिया। क्या मंत्री अपनी संस्था के नाम पर इस तरह जमीन खरीद सकते हैं? अगर ऐसा हो सकता है, तो फिर महाराष्ट्र को लूटो, बेचो — हम आंखें बंद कर बैठे रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि वे इस मामले की पूरी जानकारी सर्वे नंबर सहित मीडिया के सामने लाएंगे। वडेट्टीवार ने इस दौरान पार्थ पवार के मामले पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में घोटालों की श्रृंखला चल रही है। पुणे में बड़े पैमाने पर जमीन घोटाले हो रहे हैं। एक लाख करोड़ से ज्यादा की जमीनें हड़पी जा रही हैं। पार्थ पवार का करार रद्द हुआ, कई लोगों पर केस दर्ज हुए, लेकिन मुख्य जिम्मेदार कंपनी मालिक पर कार्रवाई नहीं हुई। पार्थ पवार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।”

वहीं, इस मामले पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “वडेट्टीवार सिर्फ मीडिया में बयान देते हैं। अगर उनके पास सबूत हैं तो वे मेरे पास लिखित शिकायत दें। शिकायत मिलने पर जांच करवाई जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *