लुधियाना 08 फरवरी 2025 : महानगर के लोहा कारोबारी को विदेशी नंबर से कॉल कर फिरौती मांगी गई है। बदमाशों ने उससे 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है, न देने पर जान से मारने की धमकी की है। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने कारोबारी रविश गुप्ता की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस शिकायत में माल एनक्लेव के रहने वाले रविश गुप्ता का कहना है कि उसकी नट-बेाल्ट की फैक्टरी है। उसे कुछ दिनों से एक विदेशी नंबर से कॉल आ रहा था। जोकि कॉल करने वाला उसे बार-बार धमका रहा था। बदमाशों ने उससे 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है और कहा है कि अगर उसने जल्दी पैसे नहीं दिए तो वह उसे जान से मार देगें। उसने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी।
