पंजाब 26 दिसंबर 2024 : सुबह धुंध छाई रहती है और दोपहर के समय मौसम सामान्य देखने को मिल रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सैल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। इन आकड़ों के अनुसार दिन व रात के तापमान में 15 डिग्री तक का अंतर देखने को मिल रहा है, जोकि आमतौर पर दिसंबर में ऐसा मौसम में देखने को नहीं मिलता। इस समय मौसम अजब-गजब बना हुआ है। बीते दिनों सूर्य के दर्शन नहीं हुए थे, जिसके चलते ठंड का प्रकोप देखने को मिला था। अब सूर्य के लागातार दर्शन हो रहे हैं जिसके चलते ठंड का असर खासतौर पर देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई जिसके चलते रात के समय ठंड में बढ़ौत्तरी हुई है।
वहीं सुबह के समय हाईवे पर बेहद धुंध देखने को मिलती है और राहगीरों के लिए विजिबिलिटी का कम होना परेशानी का सबब बनता है। कुल मिलाकर सूर्य निकलना राहत दे रहा है, यदि 1-2 दिन सूर्य के दर्शन न हुए तो ठंड का जोर देखने को मिलेगा। कुछ दिन पहले हल्की बुंदा-बांदी हुई व बादल छाए रहे, जिससे कंपकंपाने वाली सर्दी पड़ने के आसार बन गए थे। बारिश के दौरान अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज हुई थी, लेकिन इसके बावजूद सर्दी का पूरी तरह से रंग देखने को नहीं मिल पा रहा।
मौसम विभाग का यैलो अलर्ट जारी है और 26 दिसम्बर को धुंध व शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग चंडीगढ़ केन्द्र के मुताबिक अगले कुछ दिनों में मौसम बदलता हुआ नजर आएगा। इसके चलते अभी कंपकंपाने वाली सर्दी के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। पहाड़ों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी थी, लेकिन अधिकतम तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं हुई। अजब-गजब ढंग से चल रहे मौसम में बदलाव होने तक सावधानी अपनाने की जरूरत है। ऐसे मौसम में ठंड लगने की संभावना बेहद बढ़ जाती है।
गर्म कपड़ों की बिक्री में छाई मंदी, दुकानदार मायूस
क्रिसमस निकल चुका है, लेकिन ठंड का जोर देखने को नहीं मिल पा रहा। सप्ताह की शुरूआत में 1 दिन ठंड पड़ने से बाजारों में रौनक देखने को मिली थी, लेकिन अब फिर से खरीददारी ठंडी नजर आ रही है। रात के समय बाजार समय से पहले बंद होने लगे हैं। दिसम्बर के चलते लोगों ने रात को साढ़े 8 व 9 बजे तक दुकानें बंद करनी शुरू कर दी हैं। दुकानदारों का कहना है कि सर्दी का रंग पूरी तरह से देखने को नहीं मिल रहा। बाजार में साफतौर पर मायूसी देखने को मिल रही है। क्योंकि सर्दी के कपड़े उम्मीद के मुताबिक बिक नहीं पा रहे। दुकानदारों द्वारा सर्दी के कपड़ों का स्टॉक किया गया है, जबकि सर्दी उस हिसाब से पड़ नहीं रही। दुकानदार ठंड पड़ने की उम्मीद लगाए हुए है लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं हो रही।
बुखार की चपेट में आने लगे लोग
दोपहर के समय ठंड कम होने के कारण अधिकतर लोग शाम के मौसम को भी हलके में ले रहे हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग ठंड की चपेट में आने लगे हैं और बुखार का शिकार बन रहे हैं। इस मौसम में बुजुर्ग व बच्चों के प्रति सावधानी अपनाने की जरूरत है। इस मौसम में ठंड से बुखार या अन्य बीमारियां व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकती है। शाम को बाहर जाते समय वार्मर इत्यादि पहनना चाहिए। तापमान में अंतर होने के कारण लोग दोपहर के समय गर्म कपड़े उतार देते हैं और शाम को भी इसी तरह से कहीं निकल जाते हैं। इस तरह की लापरवाही बीमारियों को निमंत्रण देने के समान है।
